-
2 शमूएल 13:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 मगर तामार ने कहा, “नहीं मेरे भाई, मेरे साथ ऐसा नीच काम मत कर। यह इसराएल में एक बड़ा पाप है।+ तू यह शर्मनाक काम मत कर।+ 13 मैं बदनामी का कलंक लेकर कैसे जीऊँगी? और तू भी इसराएल में बदनाम हो जाएगा। मेरी बात मान, मेरे साथ ऐसा मत कर। अगर तू राजा से मेरा हाथ माँगे तो वह इनकार नहीं करेगा।” 14 मगर उसने तामार की एक न सुनी। उसने तामार के साथ ज़बरदस्ती की और उसका बलात्कार करके उसे कलंकित कर दिया।
-