14 मनश्शे के बेटे याईर+ ने अरगोब का पूरा इलाका+ लिया जो दूर गशूरियों और माकातियों+ के इलाके की सरहद तक फैला था। याईर ने बाशान के कसबों का नाम बदलकर अपने नाम पर हव्वोत-याईर*+ रखा। आज तक उन गाँवों का यही नाम है।
3 दूसरा बेटा किलाब था जो अबीगैल+ (वह करमेली नाबाल की विधवा थी) से पैदा हुआ था और तीसरा अबशालोम+ था जो माका से पैदा हुआ था। माका गशूर के राजा तल्मै+ की बेटी थी।