16 इसलिए तुम जल्दी से दाविद के पास यह संदेश भेजो और उसे खबरदार करो कि आज रात वह वीराने के घाटों* के पास न रहे, बल्कि हर हाल में नदी के उस पार चला जाए, वरना राजा और उसके साथ जितने लोग हैं वे सब मिटा दिए जाएँगे।”+
21 उन आदमियों के जाने के बाद वे दोनों कुएँ से निकलकर ऊपर आए। फिर उन्होंने जाकर राजा दाविद को खबर दी। उन्होंने उससे कहा, “तू जल्दी से नदी के पार चला जा क्योंकि अहीतोपेल ने तेरा बुरा करने के लिए यह सलाह दी है।”+