18 हूशै ने अबशालोम से कहा, “मैं तो उसी का साथ दूँगा जिसे यहोवा ने और इन लोगों ने और इसराएल के सभी आदमियों ने चुना है। मैं उसी के साथ रहूँगा। 19 मैं एक बार फिर कहता हूँ, उसके बेटे की सेवा करना मेरा फर्ज़ है। जैसे मैंने तेरे पिता की सेवा की थी, वैसे मैं तेरी सेवा करूँगा।”+