30 मगर हेशबोन के राजा सीहोन ने हमें अपने इलाके से जाने की इजाज़त नहीं दी। उसका दिल कठोर हो गया और वह अपनी ज़िद पर अड़ा रहा। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उसे ढीठ ही रहने दिया+ ताकि वह उस राजा को तुम्हारे हाथ में कर दे, जैसा कि अभी हुआ है।+
20 मगर अमज्याह ने यहोआश की बात नहीं मानी।+ सच्चे परमेश्वर की यही मरज़ी थी कि वे दुश्मनों के हाथ में कर दिए जाएँ+ क्योंकि वे एदोम के देवताओं के पीछे चलने लगे थे।+