-
2 शमूएल 3:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 इस बीच हेब्रोन में दाविद के कई बेटे हुए।+ उसका पहलौठा अम्नोन+ था जो यिजरेली अहीनोअम+ से पैदा हुआ था। 3 दूसरा बेटा किलाब था जो अबीगैल+ (वह करमेली नाबाल की विधवा थी) से पैदा हुआ था और तीसरा अबशालोम+ था जो माका से पैदा हुआ था। माका गशूर के राजा तल्मै+ की बेटी थी। 4 चौथा अदोनियाह+ था जो हग्गीत से पैदा हुआ था, पाँचवाँ शपत्याह था जो अबीतल से पैदा हुआ था 5 और छठा बेटा यित्राम था जो एग्ला से पैदा हुआ था। दाविद के ये बेटे हेब्रोन में पैदा हुए थे।
-