14 यह सुनते ही दाविद ने अपने सभी सेवकों से, जो उसके साथ यरूशलेम में थे, कहा, “चलो हम सब यहाँ से भाग निकलते हैं,+ वरना हममें से कोई भी अबशालोम के हाथ से नहीं बच पाएगा! जल्दी करो, कहीं ऐसा न हो कि वह हमें फौरन घेर ले और हमें और पूरे शहर को तलवार से घात करके बरबाद कर दे!”+