-
1 इतिहास 21:24-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
24 मगर राजा दाविद ने ओरनान से कहा, “नहीं, मैं ऐसे नहीं लूँगा। मैं पूरा दाम देकर तुझसे यह खरीदूँगा क्योंकि जो तेरा है वह मैं यूँ ही लेकर यहोवा को नहीं दूँगा, न ही ऐसी होम-बलियाँ चढ़ाऊँगा जिनकी मैंने कोई कीमत न चुकायी हो।”+ 25 इसलिए दाविद ने उस ज़मीन के लिए ओरनान को 600 शेकेल* सोना तौलकर दिया। 26 दाविद ने उस जगह यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी की+ और उस पर होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं। उसने यहोवा को पुकारा और परमेश्वर ने स्वर्ग से होम-बलि की वेदी पर आग भेजकर दाविद को जवाब दिया।+ 27 फिर यहोवा ने स्वर्गदूत को हुक्म दिया+ कि वह अपनी तलवार वापस म्यान में रख ले। 28 उस वक्त जब दाविद ने देखा कि यहोवा ने यबूसी ओरनान के खलिहान में उसे जवाब दिया है तो वह तब से उसी जगह पर बलिदान चढ़ाने लगा।
-