निर्गमन 20:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 25 अगर तुम मेरे लिए पत्थरों की वेदी बनाते हो, तो औज़ारों से काटे हुए पत्थर* इस्तेमाल न करना,+ क्योंकि अगर तुम पत्थरों पर छेनी चलाओगे तो वेदी अपवित्र हो जाएगी। 1 इतिहास 22:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 फिर दाविद ने कहा, “यह सच्चे परमेश्वर यहोवा का भवन है और यह इसराएल के लिए होम-बलि की वेदी है।”+
25 अगर तुम मेरे लिए पत्थरों की वेदी बनाते हो, तो औज़ारों से काटे हुए पत्थर* इस्तेमाल न करना,+ क्योंकि अगर तुम पत्थरों पर छेनी चलाओगे तो वेदी अपवित्र हो जाएगी।