भजन 7:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 उसने जो मुसीबत खड़ी की है वह उसी के सिर पड़ेगी,+उसने जो हिंसा की है वह खुद उसका शिकार हो जाएगा। भजन 55:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 मगर हे परमेश्वर, तू उन दुष्टों को गहरी खाई में गिरा देगा।+ वे खून के दोषी और धोखेबाज़ हैं,वे आधी ज़िंदगी भी नहीं जी पाएँगे,+मगर मैं तो तुझ पर भरोसा रखूँगा। नीतिवचन 5:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 दुष्ट के गुनाह उसी के लिए फंदा बन जाते हैं,वह अपने ही पाप की रस्सियों में कसकर रह जाता है,+
23 मगर हे परमेश्वर, तू उन दुष्टों को गहरी खाई में गिरा देगा।+ वे खून के दोषी और धोखेबाज़ हैं,वे आधी ज़िंदगी भी नहीं जी पाएँगे,+मगर मैं तो तुझ पर भरोसा रखूँगा।