5 जब राजा दाविद बहूरीम पहुँचा तो शिमी नाम का एक आदमी निकला जो शाऊल के घराने के एक परिवार से था और गेरा का बेटा था।+ वह दाविद की तरफ आते हुए चिल्ला-चिल्लाकर उसे शाप देने लगा।+
13 दाविद के ऐसा कहने के बाद दाविद और उसके आदमी आगे बढ़ते गए। शिमी उस पहाड़ पर दाविद के साथ-साथ चलता हुआ चिल्ला-चिल्लाकर उसे शाप देता रहा+ और उस पर पत्थर और ढेर सारी धूल फेंकता रहा।