1 राजा 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 परमेश्वर ने सुलैमान को बहुतायत में बुद्धि और पैनी समझ दी और समझ से भरा ऐसा मन दिया जो समुंदर किनारे फैली बालू की तरह विशाल था।+ नीतिवचन 2:3-5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 अगर तू समझ को पुकारे,+पैनी समझ को ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ लगाए,+ 4 अगर तू इन्हें चाँदी की तरह ढूँढ़ता रहे,+छिपे हुए खज़ाने की तरह खोजता रहे,+ 5 तब तू समझेगा कि यहोवा का डर मानना क्या होता है+और तुझे परमेश्वर का ज्ञान हासिल होगा।+ याकूब 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 इसलिए अगर तुममें से किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से माँगता रहे+ और वह उसे दी जाएगी,+ क्योंकि परमेश्वर सबको उदारता से और बिना डाँटे-फटकारे* देता है।+
29 परमेश्वर ने सुलैमान को बहुतायत में बुद्धि और पैनी समझ दी और समझ से भरा ऐसा मन दिया जो समुंदर किनारे फैली बालू की तरह विशाल था।+
3 अगर तू समझ को पुकारे,+पैनी समझ को ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ लगाए,+ 4 अगर तू इन्हें चाँदी की तरह ढूँढ़ता रहे,+छिपे हुए खज़ाने की तरह खोजता रहे,+ 5 तब तू समझेगा कि यहोवा का डर मानना क्या होता है+और तुझे परमेश्वर का ज्ञान हासिल होगा।+
5 इसलिए अगर तुममें से किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से माँगता रहे+ और वह उसे दी जाएगी,+ क्योंकि परमेश्वर सबको उदारता से और बिना डाँटे-फटकारे* देता है।+