-
व्यवस्थाविवरण 17:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 तो तुम ऐसे आदमी को ही राजा ठहराना जिसे तुम्हारा परमेश्वर यहोवा चुनेगा।+ तुम अपने इसराएली भाइयों में से किसी को राजा चुनना। तुम्हें किसी परदेसी को, जो तुम्हारा इसराएली भाई नहीं है, अपना राजा बनाने की इजाज़त नहीं है। 16 और जो आदमी राजा ठहराया जाता है उसे अपने लिए बहुत सारे घोड़े नहीं हासिल करने चाहिए,+ न ही ज़्यादा घोड़े लाने के लिए अपने लोगों को मिस्र भेजना चाहिए+ क्योंकि यहोवा ने तुम लोगों से कहा है, ‘तुम कभी मिस्र वापस मत जाना।’
-
-
1 राजा 10:24-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
24 परमेश्वर ने उसे बहुत बुद्धि दी थी+ और उसकी बुद्धि की बातें सुनने धरती के कोने-कोने से लोग उसके पास आया करते थे।* 25 जब भी कोई सुलैमान के पास आता तो वह तोहफे में राजा को सोने-चाँदी की चीज़ें, कपड़े, हथियार, बलसाँ का तेल, घोड़े और खच्चर देता था। ऐसा साल-दर-साल चलता रहा।
26 सुलैमान ज़्यादा-से-ज़्यादा रथ और घोड़े* इकट्ठे करता गया। उसके पास 1,400 रथ और 12,000 घोड़े* जमा हो गए।+ उसने इन्हें रथों के शहरों में और यरूशलेम में अपने पास रखा था।+
-
-
2 इतिहास 1:17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 मिस्र से मँगाए गए हर रथ की कीमत चाँदी के 600 टुकड़े थी और हर घोड़े की कीमत चाँदी के 150 टुकड़े थी। फिर ये व्यापारी रथ और घोड़े हित्तियों के सभी राजाओं और सीरिया के सभी राजाओं को बेचते थे।
-