-
1 राजा 4:24, 25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
24 सुलैमान के अधिकार में महानदी* के पश्चिम का पूरा इलाका था,+ यानी तिपसह से लेकर गाज़ा+ तक का पूरा इलाका। वहाँ के सभी राजा, सुलैमान के अधीन थे। उसके पूरे राज्य में हर कहीं शांति थी।+ 25 सुलैमान के दिनों में पूरा यहूदा और इसराएल हर खतरे से महफूज़ था। दान से बरशेबा तक हर कोई अपनी अंगूर की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले चैन से रहता था।
-