30 ओम्री का बेटा अहाब यहोवा की नज़र में उन सभी राजाओं से बदतर निकला जो उससे पहले हुए थे।+ 31 उसने भी वही पाप किए जो नबात के बेटे यारोबाम ने किए थे+ और मानो यह काफी न था, उसने सीदोनियों+ के राजा एतबाल की बेटी इज़ेबेल+ से शादी की और वह बाल देवता की सेवा करने और उसके आगे दंडवत करने लगा।+