-
1 राजा 21:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 यिजरेली नाबोत का यह जवाब सुनकर कि मैं अपने पुरखों से मिली विरासत तुझे नहीं दूँगा, अहाब बहुत उदास हो गया और मुँह लटकाए अपने महल में आया। वह बिस्तर पर लेट गया और उसने अपना मुँह फेर लिया और खाने से इनकार कर दिया।
-
-
1 राजा 21:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 अहाब ने एलियाह से कहा, “अच्छा तो मेरे दुश्मन ने मुझे पकड़ लिया!”+ एलियाह ने कहा, “हाँ, मैंने तुझे पकड़ लिया। परमेश्वर ने कहा है, ‘तूने यहोवा की नज़र में बुरे काम करने की ठान ली है,*+ 21 इसलिए मैं तुझ पर कहर ढानेवाला हूँ। मैं तेरे घराने का पूरी तरह सफाया कर दूँगा, तेरे घराने के हर आदमी और हर लड़के को मार डालूँगा,+ यहाँ तक कि इसराएल के बेसहारा और कमज़ोर लोगों को भी मिटा दूँगा।+ 22 मैं तेरे घराने का वही हश्र करूँगा जो मैंने नबात के बेटे यारोबाम के घराने का और अहियाह के बेटे बाशा के घराने का किया था,+ क्योंकि तूने मेरा क्रोध भड़काया है और इसराएल से पाप करवाया है।’
-