-
1 शमूएल 9:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 मगर सेवक ने उससे कहा, “सुन, इस शहर में सच्चे परमेश्वर का एक सेवक रहता है जिसका लोग बहुत सम्मान करते हैं। वह जो कुछ कहता है सच साबित होता है।+ चलो, हम उसके पास चलते हैं, हो सकता है वह हमें बता दे कि हम किस रास्ते जाएँ।” 7 तब शाऊल ने अपने सेवक से कहा, “अगर हम सच्चे परमेश्वर के उस सेवक के पास जाएँगे, तो हम उसे तोहफे में क्या देंगे? हमारे पास उसे देने के लिए कुछ भी नहीं है। हमारे थैलों में एक रोटी तक नहीं रही। बता हम क्या करें?”
-