उत्पत्ति 19:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 मगर तभी लूत के घर आए आदमियों ने अपना हाथ बढ़ाकर लूत को अंदर खींच लिया और दरवाज़ा बंद कर दिया। 11 और उन्होंने घर के बाहर इकट्ठा सभी आदमियों को अंधा कर दिया। छोटे-बड़े, सब-के-सब अंधे हो गए और वे दरवाज़ा टटोलते-टटोलते थक गए।
10 मगर तभी लूत के घर आए आदमियों ने अपना हाथ बढ़ाकर लूत को अंदर खींच लिया और दरवाज़ा बंद कर दिया। 11 और उन्होंने घर के बाहर इकट्ठा सभी आदमियों को अंधा कर दिया। छोटे-बड़े, सब-के-सब अंधे हो गए और वे दरवाज़ा टटोलते-टटोलते थक गए।