10 फिर अबशालोम ने अपने जासूसों को यह बताकर इसराएल के सभी गोत्रों के इलाकों में भेजा, “जैसे ही तुम्हें नरसिंगे की आवाज़ सुनायी दे तुम यह ऐलान करना, ‘अबशालोम हेब्रोन में राजा बन गया है!’”+
34 याजक सादोक और भविष्यवक्ता नातान वहाँ उसका अभिषेक करके+ उसे इसराएल का राजा ठहराएँगे। फिर नरसिंगा फूँककर यह ऐलान करवाया जाए, ‘राजा सुलैमान की जय हो!’+
39 फिर याजक सादोक ने तेल-भरा वह सींग लिया+ जो तंबू+ से लाया गया था और उस तेल से सुलैमान का अभिषेक किया।+ इसके बाद वे नरसिंगा फूँकने लगे और सब लोग ज़ोर-ज़ोर से कहने लगे, “राजा सुलैमान की जय हो! राजा सुलैमान की जय हो!”