1 राजा 21:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 इसके बाद यिजरेल+ के रहनेवाले नाबोत के अंगूरों के बाग के सिलसिले में एक घटना घटी। नाबोत का बाग, यिजरेल में सामरिया के राजा अहाब के महल के पास था। 1 राजा 21:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 जैसे ही इज़ेबेल ने सुना कि नाबोत को पत्थरों से मार डाला गया है, उसने अहाब से कहा, “चल उठ, जाकर यिजरेली नाबोत का अंगूरों का बाग अपने अधिकार में ले ले,+ जिसे बेचने से उसने इनकार कर दिया था क्योंकि नाबोत मर गया है।”
21 इसके बाद यिजरेल+ के रहनेवाले नाबोत के अंगूरों के बाग के सिलसिले में एक घटना घटी। नाबोत का बाग, यिजरेल में सामरिया के राजा अहाब के महल के पास था।
15 जैसे ही इज़ेबेल ने सुना कि नाबोत को पत्थरों से मार डाला गया है, उसने अहाब से कहा, “चल उठ, जाकर यिजरेली नाबोत का अंगूरों का बाग अपने अधिकार में ले ले,+ जिसे बेचने से उसने इनकार कर दिया था क्योंकि नाबोत मर गया है।”