-
1 राजा 16:15-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 जब यहूदा में राजा आसा के राज का 27वाँ साल चल रहा था, तब तिरसा में जिमरी राजा बना और उसने सात दिन राज किया। उस दौरान सेना की टुकड़ियाँ पलिश्तियों के शहर गिब्बतोन+ पर हमला करने के लिए छावनी डाले हुई थीं। 16 कुछ वक्त बाद उस छावनी में खबर पहुँची कि जिमरी ने राजा के खिलाफ साज़िश की और उसे मार डाला है। तब पूरे इसराएल ने उसी दिन छावनी में सेनापति ओम्री+ को इसराएल का राजा बना दिया। 17 ओम्री और उसके साथ पूरा इसराएल गिब्बतोन से निकलकर ऊपर गए और उन्होंने तिरसा की घेराबंदी की। 18 जब जिमरी ने देखा कि शहर पर कब्ज़ा कर लिया गया है तो वह राजमहल की मीनार में चला गया और उसने महल में आग लगा दी और उसी में जलकर मर गया।+ 19 जिमरी का यही अंजाम हुआ क्योंकि उसने यारोबाम के नक्शे-कदम पर चलकर यहोवा की नज़र में बुरे काम किए थे और इसराएल से भी पाप करवाया था।+
-