-
व्यवस्थाविवरण 3:13-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 और गिलाद का बाकी हिस्सा और बाशान का वह इलाका जो राजा ओग के राज्य में आता है, मैंने मनश्शे के आधे गोत्र को दिया।+ अरगोब का पूरा इलाका जो बाशान में था, रपाई लोगों का देश कहलाता था।
14 मनश्शे के बेटे याईर+ ने अरगोब का पूरा इलाका+ लिया जो दूर गशूरियों और माकातियों+ के इलाके की सरहद तक फैला था। याईर ने बाशान के कसबों का नाम बदलकर अपने नाम पर हव्वोत-याईर*+ रखा। आज तक उन गाँवों का यही नाम है। 15 मैंने गिलाद का इलाका माकीर+ को दिया। 16 और रूबेनियों और गादियों+ को मैंने जो इलाका दिया, वह गिलाद से लेकर अरनोन घाटी तक (घाटी का बीच का हिस्सा इसकी सरहद है) और दूर यब्बोक घाटी तक (यह घाटी अम्मोनियों के देश की सरहद है)
-
-
व्यवस्थाविवरण 28:63पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
63 जिस तरह एक वक्त पर यहोवा ने खुशी-खुशी तुम्हें गिनती में बढ़ाया और तुम्हें खुशहाली दी, उसी तरह तुम्हें नाश करने और मिटाने में यहोवा को खुशी मिलेगी और तुम उस देश से उखाड़ दिए जाओगे जिसे तुम अपने अधिकार में करनेवाले हो।
-
-
यहोशू 13:8-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 बाकी आधे गोत्र ने और रूबेनियों और गादियों ने विरासत की वह ज़मीन ली जो मूसा ने उन्हें यरदन के पूरब में दी थी। यहोवा के सेवक मूसा ने उन्हें ये इलाके दिए थे:+ 9 अरनोन घाटी+ के किनारे अरोएर+ और घाटी के बीच के शहर से लेकर दीबोन तक फैला मेदबा का पठारी इलाका 10 और अम्मोनियों की सीमा तक वे सारे शहर जो हेशबोन में रहनेवाले एमोरियों के राजा सीहोन के इलाके में आते थे।+ 11 इसके अलावा गिलाद, गशूरी और माकाती लोगों का इलाका,+ हेरमोन पहाड़ और सलका तक+ पूरे बाशान का इलाका।+ 12 और बाशान के राजा ओग का सारा इलाका, जो अश्तारोत और एदरेई में राज करता था। (वह बचे हुए रपाई लोगों में से था।)+ मूसा ने उन राजाओं को हराया और उन्हें उनके इलाकों से खदेड़ दिया।+
-