-
2 इतिहास 23:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
23 सातवें साल यहोयादा ने हिम्मत से काम लिया और सौ-सौ की टुकड़ियों के इन अधिकारियों के साथ एक करार किया:+ यरोहाम का बेटा अजरयाह, यहोहानान का बेटा इश्माएल, ओबेद का बेटा अजरयाह, अदायाह का बेटा मासेयाह और जिक्री का बेटा एलीशापात। 2 फिर वे पूरे यहूदा में गए और उन्होंने यहूदा के सब शहरों से लेवियों+ को और इसराएल के पिताओं के घरानों के मुखियाओं को इकट्ठा किया। जब वे यरूशलेम आए, 3 तो पूरी मंडली ने सच्चे परमेश्वर के भवन में राजा के साथ एक करार किया।+ इसके बाद यहोयादा ने उनसे कहा,
“देखो! राजा का बेटा अब राज करेगा, ठीक जैसे यहोवा ने दाविद के बेटों के बारे में वादा किया था।+
-