-
2 इतिहास 23:4-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 तुम्हें यह करना होगा: सब्त के दिन जो लेवी और याजक काम पर होंगे+ उनमें से एक-तिहाई आदमी दरबान होंगे,+ 5 एक-तिहाई आदमी राजमहल के पास तैनात होंगे+ और एक-तिहाई आदमी ‘नींव के फाटक’ पर तैनात होंगे। और बाकी लोग यहोवा के भवन के आँगनों में होंगे।+ 6 मंदिर में सेवा करनेवाले याजकों और लेवियों को छोड़ किसी को भी यहोवा के भवन के अंदर आने मत देना।+ सिर्फ याजकों और लेवियों को आने देना क्योंकि वे पवित्र लोगों का दल हैं और बाकी सब लोग यहोवा की तरफ अपना फर्ज़ निभाएँगे। 7 तुम लेवी अपने हाथों में हथियार लिए राजा के चारों तरफ तैनात रहना और उसकी रक्षा करना। अगर कोई भवन के अंदर आए तो उसे मार डालना। राजा जहाँ कहीं जाए* तुम उसके साथ रहना।”
-