-
2 इतिहास 23:8-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 लेवियों और पूरे यहूदा के लोगों ने ठीक वैसा ही किया जैसा यहोयादा याजक ने उन्हें आदेश दिया था। सब्त के दिन हर अधिकारी ने अपने दल के सभी आदमियों को लिया। जिन आदमियों की सेवा करने की बारी थी, उनके साथ-साथ उन आदमियों को भी लिया गया जिनकी बारी नहीं थी,+ क्योंकि यहोयादा याजक ने किसी भी दल को छुट्टी नहीं दी थी।+ 9 फिर यहोयादा याजक ने सौ-सौ की टुकड़ियों के अधिकारियों+ को भाले, छोटी ढालें* और गोलाकार ढालें दीं। ये हथियार राजा दाविद के थे+ जो सच्चे परमेश्वर के भवन में रखे हुए थे।+ 10 उसने सब लोगों को, जो हाथ में हथियार लिए हुए थे, भवन के दाएँ कोने से लेकर बाएँ कोने तक तैनात किया। उसने उन्हें वेदी और भवन के पास यानी राजा के चारों तरफ खड़ा करवाया। 11 फिर वे राजा के बेटे+ को बाहर ले आए और उसे ताज पहनाया और उसके ऊपर साक्षी-पत्र*+ रखा और उसे राजा बनाया। यहोयादा और उसके बेटों ने उसका अभिषेक किया। फिर वे कहने लगे, “राजा की जय हो! राजा की जय हो!”+
-