25 शमूएल ने लोगों को बताया कि एक राजा को उनसे क्या-क्या माँग करने का हक है।+ फिर उसने ये सारी बातें एक किताब में लिखकर उसे यहोवा के सामने रख दिया। तब शमूएल ने सब लोगों को विदा किया और वे अपने-अपने घर लौट गए।
3 इस तरह इसराएल के सभी मुखिया हेब्रोन में राजा के पास आए और राजा दाविद ने हेब्रोन में यहोवा के सामने उनके साथ एक करार किया।+ फिर उन्होंने दाविद का अभिषेक करके उसे इसराएल का राजा ठहराया।+