1 राजा 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 यहोवा ने उससे कहा, “तू यहाँ से लौट जा और दमिश्क के वीराने में जा। दमिश्क में तू हजाएल+ को सीरिया का राजा ठहरा। 2 राजा 8:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 हजाएल ने कहा, “मगर तेरे सेवक की औकात ही क्या है कि यह काम कर सके? मैं तो सिर्फ एक कुत्ता हूँ।” मगर एलीशा ने कहा, “यहोवा ने मुझ पर ज़ाहिर किया है कि तू सीरिया का राजा बनेगा।”+ 2 राजा 10:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 32 उन्हीं दिनों यहोवा इसराएल के इलाके की सीमा घटाने लगा। हजाएल पूरे इसराएल के अलग-अलग प्रांतों पर हमला करता रहा।+
15 यहोवा ने उससे कहा, “तू यहाँ से लौट जा और दमिश्क के वीराने में जा। दमिश्क में तू हजाएल+ को सीरिया का राजा ठहरा।
13 हजाएल ने कहा, “मगर तेरे सेवक की औकात ही क्या है कि यह काम कर सके? मैं तो सिर्फ एक कुत्ता हूँ।” मगर एलीशा ने कहा, “यहोवा ने मुझ पर ज़ाहिर किया है कि तू सीरिया का राजा बनेगा।”+
32 उन्हीं दिनों यहोवा इसराएल के इलाके की सीमा घटाने लगा। हजाएल पूरे इसराएल के अलग-अलग प्रांतों पर हमला करता रहा।+