13 इसराएल के राजा यहोआश ने बेत-शेमेश में यहूदा के राजा अमज्याह को पकड़ लिया, जो यहोआश का बेटा और अहज्याह का पोता था। यहोआश अमज्याह को पकड़कर यरूशलेम ले आया और उसने वहाँ की शहरपनाह का एक हिस्सा तोड़ दिया। उसने एप्रैम फाटक+ से लेकर ‘कोनेवाले फाटक’+ तक का 400 हाथ लंबा हिस्सा ढा दिया।