8 तब जैसे परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी, हम सेईर के किनारे-किनारे निकल गए जो हमारे भाइयों का, एसाव के वंशजों का इलाका है।+ हमने अराबा का रास्ता नहीं लिया और एलत और एस्योन-गेबेर+ से दूर रहे।
इसके बाद हम मुड़कर मोआब के वीराने के रास्ते से गए।+
6 उसी दौरान सीरिया के राजा रसीन ने एदोम को एलत शहर वापस दिलाया+ और उसके बाद एलत से यहूदियों* को भगा दिया। और एदोमी आकर एलत में रहने लगे और वे आज तक वहीं बसे हुए हैं।