4 उज्जियाह अपने पिता अमज्याह की तरह यहोवा की नज़र में सही काम करता रहा।+ 5 जकरयाह के दिनों में वह परमेश्वर की खोज करता रहा। जकरयाह ने ही उसे सच्चे परमेश्वर का डर मानना सिखाया था। जब तक उज्जियाह सच्चे परमेश्वर यहोवा की खोज करता रहा, तब तक परमेश्वर की आशीष से वह फलता-फूलता रहा।+