4 इसलिए मैं हजाएल+ के महल पर आग भेजूँगा,
जो बेन-हदद की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।+
5 मैं दमिश्क के फाटकों के बेड़े तोड़ डालूँगा,+
बिकत-आवेन के निवासियों को
और बेत-एदेन से राज करनेवाले को नाश कर दूँगा,
सीरिया के लोगों को बंदी बनाकर कीर ले जाया जाएगा।”+ यह बात यहोवा ने कही है।’