-
होशे 10:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 तुम्हारे लोगों के बीच युद्ध का शोर सुनायी देगा,
तुम्हारे सारे किलेबंद शहर नाश हो जाएँगे,+
जैसे बेत-अरबेल को शलमान ने नाश किया था,
लड़ाई के दिन माँओं को उनके बच्चों के साथ पटककर मार डाला गया था।
15 हे बेतेल, तेरी घोर दुष्टता की वजह से तेरे साथ यही किया जाएगा।+
भोर को इसराएल का राजा ज़रूर नाश किया जाएगा।”+
-