14 तब यहूदा के राजा हिजकियाह ने अश्शूर के राजा के पास लाकीश में यह संदेश भेजा: “मुझसे गलती हो गयी। तू मुझ पर जो जुरमाना लगाना चाहे लगा दे, मैं देने को तैयार हूँ। तू यह घेराबंदी हटा दे।” अश्शूर के राजा ने हिजकियाह पर 300 तोड़े चाँदी और 30 तोड़े सोने का जुरमाना लगाया।