32 मैं तुम्हारे देश को ऐसा वीरान कर दूँगा+ कि जब तुम्हारे दुश्मन आकर वहाँ बसेंगे तो देश की हालत देखकर दंग रह जाएँगे।+33 मैं तुम्हें दूसरे राष्ट्रों में बिखरा दूँगा+ और म्यान से अपनी तलवार निकाले तुम्हारा पीछा करूँगा।+ तुम्हारा देश वीरान कर दिया जाएगा+ और सारे शहर तबाह कर दिए जाएँगे।
64 यहोवा तुम्हें धरती के एक छोर से दूसरे छोर तक सब राष्ट्रों में तितर-बितर कर देगा+ और वहाँ तुम्हें लकड़ी और पत्थर के ऐसे देवताओं की सेवा करनी पड़ेगी जिन्हें न तुम जानते हो, न ही तुम्हारे बाप-दादे जानते थे।+
15 यहोवा इसराएल पर ऐसा वार करेगा कि उसकी हालत पानी में झूलते नरकट की तरह हो जाएगी। वह इसराएल को इस बढ़िया देश से उखाड़ फेंकेगा जो उसने उनके पुरखों को दिया था।+ वह उन्हें महानदी* से आगे तक तितर-बितर कर देगा+ क्योंकि उन्होंने पूजा-लाठ*+ बनाकर यहोवा को गुस्सा दिलाया है।