-
1 राजा 12:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
31 यारोबाम ने ऊँची जगहों पर पूजा-घर बनवाए और आम लोगों को याजक ठहरा दिया जो लेवी नहीं थे।+ 32 साथ ही, उसने आठवें महीने के 15वें दिन एक त्योहार शुरू किया, जो यहूदा में मनाए जानेवाले त्योहार जैसा था।+ उसने बेतेल+ में बनायी वेदी पर उन बछड़ों के लिए बलिदान चढ़ाया जो उसने बनाए थे और बेतेल में बनायी ऊँची जगहों पर सेवा करने के लिए याजक ठहराए।
-