-
एज्रा 4:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 यहूदा और बिन्यामीन के दुश्मनों+ ने सुना कि बँधुआई से छूटकर आए लोग,+ इसराएल के परमेश्वर यहोवा के लिए मंदिर खड़ा कर रहे हैं। 2 वे फौरन जरुबाबेल और उन आदमियों के पास गए जो अपने-अपने पिता के कुल के मुखिया थे और कहने लगे, “इस काम में हम तुम्हारा हाथ बँटाना चाहते हैं क्योंकि हम भी उसी परमेश्वर की उपासना करते हैं* जिसकी तुम करते हो।+ हम उस ज़माने से तुम्हारे परमेश्वर को बलिदान चढ़ाते आए हैं, जब अश्शूर का राजा एसर-हद्दोन+ हमें यहाँ लाया था।”+
-