15 यहोवा इसराएल पर ऐसा वार करेगा कि उसकी हालत पानी में झूलते नरकट की तरह हो जाएगी। वह इसराएल को इस बढ़िया देश से उखाड़ फेंकेगा जो उसने उनके पुरखों को दिया था।+ वह उन्हें महानदी से आगे तक तितर-बितर कर देगा+ क्योंकि उन्होंने पूजा-लाठ+ बनाकर यहोवा को गुस्सा दिलाया है।