-
2 राजा 12:18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
18 तब यहूदा के राजा यहोआश ने वह सारी चीज़ें हजाएल को भेज दीं जो उसके पुरखों ने यानी यहूदा के राजा यहोशापात, यहोराम और अहज्याह ने पवित्र ठहरायी थीं और वह चीज़ें भी जो खुद उसने पवित्र ठहरायी थीं। उसने यहोवा के भवन के खज़ाने और राजमहल के खज़ाने का सारा सोना भी उसे भेज दिया। इसलिए हजाएल ने यरूशलेम पर हमला नहीं किया और लौट गया।+
-
-
2 इतिहास 16:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 तब आसा ने यहोवा के भवन के खज़ाने और राजमहल के खज़ाने से सोना-चाँदी निकाला+ और सीरिया के राजा बेन-हदद के पास भेजा,+ जो दमिश्क में रहता था और उससे कहा, 3 “जैसे तेरे पिता और मेरे पिता के बीच संधि* थी वैसे ही हम दोनों के बीच भी संधि है। देख, मैं तेरे लिए सोना-चाँदी भेज रहा हूँ। तू आकर इसराएल के राजा बाशा के साथ अपनी संधि तोड़ दे। तब वह मेरा इलाका छोड़कर चला जाएगा।”
-