-
यशायाह 36:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 तब अश्शूर के राजा ने लाकीश से रबशाके* को एक विशाल सेना के साथ+ राजा हिजकियाह के पास यरूशलेम भेजा।+ वे वहाँ गए और जाकर ऊपरवाले तालाब की नहर के पास खड़े हो गए,+ जो धोबी के मैदान की तरफ जानेवाले राजमार्ग के पास थी।+ 3 तब राज-घराने की देखरेख करनेवाला अधिकारी एल्याकीम+ (जो हिलकियाह का बेटा था), राज-सचिव शेबना+ और शाही इतिहासकार योआह (जो आसाप का बेटा था) बाहर उसके पास आए।
-