-
यशायाह 36:13-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 फिर रबशाके वहीं खड़े-खड़े यहूदियों की भाषा में ज़ोर-ज़ोर से कहने लगा,+ “अश्शूर के राजाधिराज का संदेश सुनो,+ 14 ‘तुम लोग हिजकियाह की बातों में मत आओ, वह तुम्हें नहीं बचा सकता।+ 15 उसकी बात पर यकीन मत करो जो तुम्हें यहोवा पर भरोसा दिलाने+ के लिए कहता है, “यहोवा हमें ज़रूर बचाएगा और यह शहर अश्शूर के राजा के हाथ में नहीं किया जाएगा।” 16 तुम उसकी बात बिलकुल मत सुनना। अश्शूर के राजा ने कहा है, “तुम लोग मेरे साथ सुलह कर लो और अपने हथियार डाल दो, तब तुममें से हर कोई अपने-अपने अंगूरों के बाग और अंजीर के पेड़ से खा सकेगा और अपने कुंड से पानी पी सकेगा। 17 फिर मैं आकर तुम्हें एक ऐसे देश में ले जाऊँगा जो तुम्हारे देश जैसा है।+ वहाँ अनाज, नयी दाख-मदिरा और रोटी की भरमार होगी और जगह-जगह अंगूरों के बाग होंगे। 18 हिजकियाह तुम्हें यह कहकर गुमराह न करे, ‘यहोवा हमें बचा लेगा।’ क्या आज तक किसी राष्ट्र का देवता अपने देश को अश्शूर के राजा के हाथ से बचा पाया है?+ 19 हमात और अरपाद के देवता कहाँ गए?+ कहाँ गए सपरवैम के देवता?+ क्या वे सामरिया को मेरे हाथ से बचा सके?+ 20 क्या उनमें से एक भी देवता ऐसा है जो अपने देश को मेरे हाथ से बचा पाया हो? तो फिर यहोवा कैसे यरूशलेम को मेरे हाथ से बचा पाएगा?”’”+
-