-
यशायाह 37:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
26 क्या तूने नहीं सुना? मैंने बहुत पहले ही यह फैसला कर लिया था।
अरसों पहले इसकी तैयारी कर ली थी।*+
अब वक्त आ गया है इसे अंजाम देने का।+
तू किलेबंद शहरों को मलबे का ढेर बना देगा।+
27 उनके निवासी बेबस हो जाएँगे,
उनमें डर समा जाएगा, वे शर्मिंदा हो जाएँगे।
वे मैदान के पेड़-पौधों और हरी घास की तरह कमज़ोर हो जाएँगे,
छत की घास जैसे हो जाएँगे जो पूरब की हवा से झुलस जाती है।
-