12 जब यहोवा सिय्योन पहाड़ और यरूशलेम में अपना सब काम पूरा कर लेगा, तब वह अश्शूर के राजा को उसके मन की ढिठाई और घमंड से चढ़ी आँखों के लिए सज़ा देगा।+ 13 क्योंकि अश्शूर ने कहा था,
‘मैं अपनी ताकत के दम पर,
अपनी बुद्धि के बल पर यह सब करूँगा क्योंकि मैं बुद्धिमान हूँ।
मैं देश-देश की सीमाएँ तोड़ दूँगा,+
उनका खज़ाना लूट लूँगा,+
एक शूरवीर की तरह उनके निवासियों को अपने अधीन कर लूँगा।+