9 तब याजक यहोयादा ने एक पेटी+ ली और उसके ढक्कन में छेद किया और उसे यहोवा के भवन में ऐसी जगह रखा कि वह भवन में आनेवालों को दायीं तरफ वेदी के पास नज़र आए। दरबान का काम करनेवाले याजक उस पेटी में वह सारा पैसा डालते थे जो यहोवा के भवन में लाया जाता था।+
9 उन्होंने महायाजक हिलकियाह के पास जाकर उसे वह पैसा दिया जो परमेश्वर के भवन में लाया गया था। यह पैसा दरबान का काम करनेवाले लेवियों ने मनश्शे, एप्रैम और इसराएल के बाकी लोगों से,+ साथ ही यहूदा, बिन्यामीन और यरूशलेम के निवासियों से इकट्ठा किया था।