14 जब वे यहोवा के भवन में लाया पैसा निकाल रहे थे,+ तो उसी दौरान याजक हिलकियाह को यहोवा के कानून की वह किताब+ मिली जो मूसा के ज़रिए दी गयी थी।+ 15 हिलकियाह ने राज-सचिव शापान से कहा, “मुझे यहोवा के भवन में कानून की किताब मिल गयी है!” हिलकियाह ने वह किताब शापान को दी।