-
2 राजा 5:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 गेहजी अपने मालिक एलीशा के पास गया और उसके सामने खड़ा हुआ। एलीशा ने उससे पूछा, “गेहजी, तू कहाँ गया था?” उसने कहा, “तेरा सेवक कहीं नहीं गया था।”+ 26 एलीशा ने उससे कहा, “जब वह आदमी तुझसे मिलने के लिए अपने रथ से उतरा तो उसी घड़ी मेरा मन यह बात जान गया था। क्या यह वक्त चाँदी और कपड़े कबूल करने का है? क्या यह वक्त जैतून या अंगूरों के बाग लेने का है? भेड़-बकरी, गाय-बैल, दास-दासियाँ लेने का है?+ 27 अब नामान का कोढ़+ तुझे लग जाएगा और पीढ़ी-दर-पीढ़ी तेरे वंशजों को भी लगा रहेगा।” तब गेहजी को कोढ़ लग गया और उसका शरीर बर्फ जैसा सफेद हो गया।+ इसलिए वह फौरन एलीशा के सामने से चला गया।
-