-
यिर्मयाह 29:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 ये भविष्यवक्ता यिर्मयाह के खत में लिखे शब्द हैं जो उसने यरूशलेम से उन बाकी मुखियाओं को, जो बंदी बनाए गए लोगों के बीच थे, याजकों, भविष्यवक्ताओं और सब लोगों को भेजा जिन्हें नबूकदनेस्सर यरूशलेम से बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था। 2 जब राजा यकोन्याह,+ राजमाता,+ दरबारी, यहूदा और यरूशलेम के हाकिम, कारीगर और धातु-कारीगर* यरूशलेम से चले गए थे,+ तो इसके बाद यिर्मयाह ने यह खत भेजा था।
-