-
यिर्मयाह 38:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 राजा सिदकियाह ने उनसे कहा, “देखो! वह तुम्हारे हाथ में है, तुम उसके साथ जो चाहे करो। राजा तुम्हें रोक नहीं सकता।”
6 इसलिए उन्होंने यिर्मयाह को पकड़ लिया और उसे राजा के बेटे मल्कियाह के कुंड में फेंक दिया। यह कुंड ‘पहरेदारों के आँगन’ में था।+ उन्होंने उसे रस्सों से नीचे उतार दिया। कुंड में बिलकुल पानी नहीं था, सिर्फ दलदल था और यिर्मयाह दलदल में धँसने लगा।
-