10 इसके अलावा, तुम खुशी के मौकों पर+ भी तुरहियाँ फूँकना। त्योहारों में+ और हर महीने की शुरूआत में जब तुम होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ाओगे+ तो तुरहियाँ फूँकना। इससे तुम्हारा परमेश्वर तुम्हें याद करेगा। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”+
11 हर महीने* की शुरूआत में तुम यहोवा के लिए इन सारे जानवरों की होम-बलि चढ़ाना: दो बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के ऐसे सात नर मेम्ने जिनमें कोई दोष न हो।+