3 भेंट के तंबू के पूरब की तरफ, जहाँ सूरज उगता है, तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसके दल का अगुवा यहूदा गोत्र है। यहूदा के बेटों का प्रधान अम्मीनादाब का बेटा नहशोन है।+
1यहोशू की मौत के बाद,+ इसराएलियों ने यहोवा से पूछा,+ “हममें से पहले कौन कनानियों से लड़ने जाएगा?” 2 यहोवा ने कहा, “यहूदा जाएगा।+ देखो! मैं यह देश उनके हवाले कर दूँगा।”*