-
भजन 50:उपरिलेख-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
आसाप+ का सुरीला गीत।
50 सब ईश्वरों से महान परमेश्वर यहोवा+ ने कहा है,
पूरब से पश्चिम तक*
पूरी धरती को आने का आदेश दिया है।
2 परमेश्वर सिय्योन से, जिसकी खूबसूरती बेमिसाल* है,+ अपना तेज चमकाता है।
3 हमारा परमेश्वर ज़रूर आएगा और वह चुप न रहेगा।+
5 “मेरे वफादार लोगों को मेरे पास इकट्ठा करो,
जिन्होंने बलिदान की बिनाह पर मेरे साथ एक करार किया है।”+
मैं परमेश्वर हूँ, तेरा परमेश्वर।+
8 मैं तेरे बलिदानों की वजह से तुझे नहीं फटकारता,
न ही तेरी होम-बलियों की वजह से, जो तू मेरे सामने नियमित तौर पर चढ़ाता है।+
15 मुसीबत की घड़ी में मुझे पुकार,+
मैं तुझे छुड़ाऊँगा और तू मेरी महिमा करेगा।”+
16 मगर परमेश्वर दुष्ट से कहेगा,
21 जब तूने ये काम किए तो मैं चुप रहा
और तूने सोच लिया कि मैं भी तेरे जैसा हूँ।
मगर अब मैं तुझे सुधारने के लिए फटकारूँगा,
तुझ पर मुकदमा करूँगा।+
22 परमेश्वर को भूलनेवालो, ज़रा इस बात पर गौर करो,+
वरना मैं तुम्हारी बोटी-बोटी कर दूँगा और तुम्हें बचानेवाला कोई न होगा।
23 जब कोई मुझे धन्यवाद देता है, जो कि उसका बलिदान है, तो वह मेरी महिमा करता है।+
जो मज़बूत इरादे से सही राह पर चलता रहता है,
उसका मैं उद्धार करूँगा।”+
-